scorecardresearch
 

मंगलौर में गल्‍फ डर्ट ट्रैक पर नरेश वीएस निकले सबसे आगे

मंगलौर के फिशरीज कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुई गल्‍फ डर्ट ट्रैक नेशनल चैम्पियनशिप 2012 के पहले राउंड में नरेश वी.एस. ने सभी को आश्‍चर्य चकित कर दिया. बैंगलौर के इस मोटरसाइकिल सवार ने सभी 14 रेस आयोजनों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. लगातार दसवें साल आयोजित हुई इस चैंम्पियनशिप का आयोजन मंगलौर मोटर स्‍पोर्ट्स के साथ मिलकर मुंबईज स्‍पोर्टसक्राफ्ट ने किया.

Advertisement
X

मंगलौर के फिशरीज कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुई गल्‍फ डर्ट ट्रैक नेशनल चैम्पियनशिप 2012 के पहले राउंड में नरेश वी.एस. ने सभी को आश्‍चर्य चकित कर दिया. बैंगलौर के इस मोटरसाइकिल सवार ने सभी 14 रेस आयोजनों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. लगातार दसवें साल आयोजित हुई इस चैंम्पियनशिप का आयोजन मंगलौर मोटर स्‍पोर्ट्स के साथ मिलकर मुंबईज स्‍पोर्टसक्राफ्ट ने किया.

Advertisement

मंगलौर के पुलिस कमिश्‍नर श्री सीमंत कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर रेस की विधिवत शुरुआत की. यामाहा आरएक्‍स 135 ने कुल चार रेस जीतीं, जिसमें से दो प्राइवेट एक्‍सपर्ट क्‍लास, एक इंडियन एक्‍सपर्ट क्‍लास और एक लोकल क्‍लास थी. नरेश बहुत की शानदार तरीके से आगे बढ़े. उन्‍होंने पहले तो इंडियन एक्‍सपर्ट क्‍लास 260 सीसी 2 एंड 4 स्‍ट्रोक के दूसरी रेस में टीवीएस अपाचे के हैरिथ नोआ और यामाहा के एस मधु को पीछे छोड़ा.

यहां से बाजी पलटते हुए उन्‍होंने अपनी क्‍लास दिखाई और आगे की रेस के लिए शानदार रास्‍ता तय किया. इसके बाद उन्‍होंने सुहैल अहमद और शहबाज खान को दूसरे व तीसरे स्‍थान पर धकलते हुए प्राइवेट एक्‍सपर्ट क्‍लास में पहली रेस जीती. जबकि दूसरी रेस में भी वे सैयद हिदायतुल्‍लाह और शहबाज खान को पीछे छोड़ते हुए फिर पर रहे.

Advertisement

असल में डर्ट ट्रैक रेसिंग खास तौर से तैयार घुमावदार रास्‍ते पर बाइक राइडिंग है. जो कीचड और रेत के कारण फिसलनभरा रास्‍ता होता है. बाइक सवार को इन घुमावदार रास्‍तों से गुजरना होता है वह भी बहुत ही कम समय में.

अनुभवी मोटरसाइकिल राइडर कुछ सनसनीखेज प्रदर्शन से दर्शकों को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देते हैं. लेकिन यहां कुछ स्‍थानीय राइडरों और पहली बार भाग ले रहे मोटरसाइकिल राइडरों को देखना दिल खुश करने वाला होता है. हालांकि यह रोमांच का खेल है लेकिन इस शानदार रेस में कुछ बहुत ही रोमांचक क्षण भी होते हैं. गल्‍फ ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा स्‍पॉन्‍सर इस इवेंट का न केवल प्रतियोगी बल्कि दर्शक भी खूब लुत्‍फ उठाते हैं.

Advertisement
Advertisement