ओबामा गांधीजी से खासे प्रभावित हैं और अपने तीन दिनों के भारत दौरे में वे करीब 40 मिनट मुंबई के मणिभवन में बिता रहे हैं, तो इसके पीछे महात्मा गांधी ही हैं.
दरअसल, 1912 में बना मणिभवन गांधीजी के मित्र रेवाशंकर का है जोकि अब पूरी तरह से गांधीजी को समर्पित है.
1917 से 1934 के बीच कई बार यहां गांधी जी आए थे. 'यंग इंडिया' और 'नवजीवन' जैसे साप्ताहिक की जिम्मेदारी भी महात्मा गांधी ने यहीं से संभाली थी.
असहयोग आंदोलन छेड़ने के बाद यहीं पर 4 जनवरी, 1932 को वे गिरफ्तार हुए थे.