मणिपुर के एक बाजार परिसर में हुए दो बम धमाको में एक 12 वर्षीय बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि पहला धमाका बुधवार रात नौ बजे हुआ और दूसरा धमाका करीब 10 मिनट बाद बाजार में एक दुकान के पास हुआ.
उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.