scorecardresearch
 

संजीव भट्ट के बहाने कांग्रेस का बीजेपी पर वार

गुजरात के निलंबित और गिरफ्तार किए गए आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के बहाने कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है.

Advertisement
X
मनीष तिवारी
मनीष तिवारी

गुजरात के निलंबित और गिरफ्तार किए गए आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के बहाने कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष तिवारी ने कहा कि संजीव भट्ट के साथ जिस तरह का व्‍यवहार किया जा रहा है, वह अफसोसनाक है. उन्‍होंने कहा कि संजीव भट्ट की पत्‍नी ने अपने खत में जिन बातों का जिक्र किया है, उससे गुजरात सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठते हैं.

मनीष तिवारी ने कहा कि गुजरात में बाकी अफसरशाही को हतोत्‍साह करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि अपनी आलोचना को स्‍वीकार न करना और असहमति को कुचलने का प्रयास करना बीजेपी की कार्यशैली बन गई है. बहरहाल, गुजरात के इस मुद्दे ने कांग्रेस को बीजेपी की आलोचना करने का एक मौका जरूर दे दिया है.

Advertisement
Advertisement