scorecardresearch
 

मोहाली मैच ने भारत पाक को एकता के सूत्र में पिरोया: निरुपमा राव

विदेश सचिव निरुपमा राव ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट के प्रति जबर्दस्त प्रेम ने दोनों देशों को मोहाली में एकता के सूत्र में पिरो दिया.

Advertisement
X
निरुपमा राव
निरुपमा राव

Advertisement

विदेश सचिव निरुपमा राव ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट के प्रति जबर्दस्त प्रेम ने दोनों देशों को मोहाली में एकता के सूत्र में पिरो दिया.

निरूपमा राव ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, ‘क्रिकेट के प्रति प्रेम ने भारत और पाक को मोहाली में एकजुट कर दिया. प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) ने कहा कि हमें इसका इस्तेमाल आपसी अविश्वास की खाई को पाटने तथा सभी स्तरों पर एकजुट होकर काम करने के लिये करना चाहिये.’

विदेश सचिव ने बताया, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों ही देशों की रणनीतिक रूप से स्थिति ऐसी है कि वे साथ मिलकर काम करने और साझा हल निकालने में आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने के लिये बने हुए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के लिये गरीबी, अज्ञानता, जनसंख्या और स्वास्थ्य चुनौतियां हैं जिनका सामना किया जाना है. प्रधानमंत्री ने आशा जताई कि पाकिस्तान में लोकतंत्र अच्छे से विकसित हो.’ विदेश सचिव ने कहा, ‘मोहाली की भावना ने यह भी स्पष्ट किया कि खेल संपर्को और संसदीय आदान प्रदान को भी सामान्य बनाये जाने की जरूरत है.’{mospagebreak}

Advertisement

राव ने ट्विटर पर लिखा है, ‘प्रधानमंत्री ने इस बात को दोहराया कि रिश्तों को वास्तविक रूप से सामान्य बनाये जाने के लिये माहौल को हिंसा और आतंक से मुक्त बनाने की जरूरत है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी इन भावनाओं से सहमत थे.’

गौरतलब है कि मोहाली में खेले गये विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को न्यौता दिया था जिसके बाद यूसुफ रजा गिलानी और कई पाकिस्तानी राजनेता और मंत्री मैच देखने के लिये भारत आये थे. इस ‘क्रिकेट कूटनीति’ के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाये जाने पर भी बातचीत हुई.

इससे पहले कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को अपने पुराने बैरभाव को पीछे छोड़ देना चाहिए और एक स्थाई सुलह जरूरी है ताकि दोनों पड़ोसी देश गरिमा और सम्मान के साथ रहें.

भारत.पाकिस्तान के बीच कल विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल के मुकाबले के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष गिलानी के सम्मान में दिये गये रात्रिभोज में प्रधानमंत्री सिंह ने कहा कि दोनों देशों को साझा समाधान तलाशने के लिए एक साथ काम करना चाहिए और गरिमा तथा सम्मान के साथ रहने के लिए स्थाई सुलह जरूरी है.

Advertisement
Advertisement