scorecardresearch
 

पाक के लिए ‘भले व्यक्ति ’हैं मनमोहन सिंह: मुशर्रफ

अपने कार्यकाल के दौरान भारत के नेताओं के साथ कई बार बैठक कर चुके पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि उनके देश के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ‘भले व्यक्ति’ हैं.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

अपने कार्यकाल के दौरान भारत के नेताओं के साथ कई बार बैठक कर चुके पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि उनके देश के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ‘भले व्यक्ति’ हैं.

Advertisement

मुशर्रफ ने मनमोहन सिंह से कई बार मुलाकात की है. उन्होंने वर्ष 2005 की अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान भी मनमोहन सिंह के साथ बैठक की थी. मुशर्रफ ने कहा कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री अच्छे लगते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘वे (मनमोहन सिंह) पाकिस्तान के लिए भले व्यक्ति हैं.’’ वर्ष 2009 के शुरुआत से देश के बाहर रह रहे पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक ने दुबई में एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में ऐसा कहा.

गौरतलब है कि मुशर्रफ ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नीत सरकार द्वारा अपने ऊपर मुकदमा चलाए जाने से बचने को लेकर वर्ष 2008 में पाकिस्तान छोड़ दिया था.

वर्ष 2001 में आगरा शिखर सम्मेलन की नाकामी के बाद मुशर्रफ वर्ष 2005 में एक बार फिर भारत आए और उनकी मनमोहन सिंह के साथ बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया. इस बयान में कहा गया था कि दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया से पीछे नहीं हटा जा सकता.

Advertisement

दोनों नेताओं ने न्यूयार्क में 2004 में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर पहली बार बैठक की थी. इसके बाद इन दोनों नेताओं की मुलाकात हवाना में गुटनिरपेक्ष शिक्षर सम्मेलन से इतर हुई थी.

मुशर्रफ ने मनमोहन सिंह की प्रशंसा तो की, लेकिन कहा कि वे पाकिस्तानी नेताओं के प्रति उदार नहीं दिखे. उनसे जब अपने पसंदीदा पाकिस्तानी नेता का नाम लिए जाने को कहा गया, तब मुशर्रफ ने कहा, ‘‘मैं खुद’. हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अयूब खान का नाम लिया.

Advertisement
Advertisement