प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को दो दिवसीय अफगानिस्तान यात्रा पर यहां पहुंच गए. इस दौरान वह आतंकवाद, क्षेत्रीय विकास तथा युद्ध से तबाह देश को भारतीय सहायता बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श करेंगे.
काबुल हवाई अड्डे पर सिंह की अगवानी अफगानिस्तान के विदेश मंत्री जलमे रसूल, रक्षा मंत्री अब्दुल रहीम एवं कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने की.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, विदेश सचिव निरूपमा राव तथा अफगानिस्तान में प्रधानमंत्री के विशेष दूत सतिन्द्र लाम्बा एवं कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मनमोहन सिंह के साथ आए हैं. सिंह छह साल बाद युद्ध से तबाह देश की यात्रा पर आए हैं.
अपनी अफगानिस्तान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात करेंगे तथा शुक्रवार को वह अफगान संसद को संबोधित करेंगे.
अफगानिस्तान यात्रा पर रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया था कि राष्ट्रपति करजई के साथ उनकी बातचीत में क्षेत्रीय विकास और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के मुद्दे को शामिल किया जाएगा.