प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार से प्रस्तावित अपना जापान दौरा स्थगित कर दिया है. जापान के राजनीतिक घटनाक्रम के कारण उन्होंने यह दौरा स्थगित किया है. लेकिन सप्ताह के अंत में वह कम्बोडिया का अपना दौरा जारी रखेंगे.
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जापानी विदेश मंत्रालय के साथ बातचीत कर बाद में कोई नई तारीख तय की जाएगी. जापानी प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने विपक्ष के साथ चुनावी सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर मतभेद के बाद कहा है कि वह संसद के निचले सदन को भंग कर सकते हैं.
मनमोहन सिंह इस सप्ताह के अंत में 18 से 20 नवंबर तक चलने वाले आसियान-भारत शिखर बैठक और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन के लिए कम्बोडिया जाएंगे.