scorecardresearch
 

देश के साथ फर्जीवाड़ा कर रहे हैं प्रधानमंत्री: गुरुदास दासगुप्ता

भाकपा सांसद गुरुदास दासगुप्ता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओलाचना की और आरोप लगाया कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देकर उन्होंने देश के साथ ‘फर्जीवाड़ा’ किया है.

Advertisement
X
गुरुदास दासगुप्ता
गुरुदास दासगुप्ता

संप्रग सरकार की तुलना ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारगरेट थैचर की सरकार से करते हुए भाकपा सांसद गुरुदास दासगुप्ता ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओलाचना की और आरोप लगाया कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देकर उन्होंने देश के साथ ‘फर्जीवाड़ा’ किया है.

Advertisement

एआईटीयूसी के महासचिव दासगुप्ता ने कहा, ‘मुझे यह कहने में खेद है लेकिन प्रधानमंत्री देश के साथ फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.’

लोकसभा सांसद ने कहा कि अपनी आर्थिक नीतियों का बचाव करने के लिए देश को टेलीविजन पर संबोधित करने की मनमोहन सिंह को क्या जरूरत पड़ गई.

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री हर साल 15 अगस्त को टेलीविजन पर संबोधित करते हैं या फिर जब देश पर बाहरी हमले का खतरा होता है लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल लोगों से एफडीआई और डीजल की कीमतों में वृद्धि स्वीकार करने की अपील के लिए किया.’

Advertisement
Advertisement