प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि मेरे इस्तीफे के लिए बीजेपी को 2014 तक इंतजार करना पड़ेगा. मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी का संसद न चलने देना बिल्कुल अनुचित है. बीजेपी को चाहिए कि वह संसद चलने दें और संसद में आकर चर्चा करें.
तेहरान से लौटते वक्त संवाददाताओं से बातचीत में मनमोहन सिंह ने कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन मामले में जिस तरीके से विपक्ष तू-तू, मैं-मैं कर रहा है उस तरीके से मैं उसमें शामिल नहीं हो सकता.
राहुल गांधी के कैबिनेट में शामिल किए जाने के सवाल पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही कैबिनेट का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि राहुल को काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालनी होगी. उन्हें अपने पद की मर्यादा का भी ख्याल रखना है.