scorecardresearch
 

पाकिस्तान की यात्रा से बच नहीं रहे हैं प्रधानमंत्री: कृष्णा

भारत ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तान यात्रा के लिये ठोस प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर दिया और कहा कि इसके लिये माहौल ‘तैयार’ होगा और इस तरह की यात्रा से कुछ ‘लाभकारी’ निकलकर आना चाहिये.

Advertisement
X
एसएम कृष्णा
एसएम कृष्णा

भारत ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तान यात्रा के लिये ठोस प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर दिया और कहा कि इसके लिये माहौल ‘तैयार’ होगा और इस तरह की यात्रा से कुछ ‘लाभकारी’ निकलकर आना चाहिये.

Advertisement

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान की यात्रा से ‘बच नहीं रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यात्रा के लिये भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन ने कभी शर्ते नहीं रखी हैं.

कृष्णा ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के लिये कभी शर्तें नहीं रखीं. मैं समझता हूं कि यह यात्रा उचित समय पर होगी, जब महौल तैयार होगा और जब वह महसूस करेंगे कि उनकी यात्रा से कुछ लाभकारी चीजें निकलकर सामने आयेंगी.’

एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर कृष्णा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री पाकिस्तान की यात्रा से बच नहीं रहे हैं. ऐसा कोई भी अवसर जिसका लाभ उठाया जा सके उस पर वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ बात कर रहे हैं.’

Advertisement

कृष्णा ने कहा, ‘मनमोहन सिंह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो संबंध को अगले स्तर तक ले गये हैं.’ कृष्णा ने कहा कि वह स्थिति का अपना आकलन देंगे और उस पर प्रधानमंत्री अपनी पाकिस्तान यात्रा के बारे में फैसला करेंगे.

उन्होंने बाद में कहा कि वह प्रधानमंत्री को अपनी आकलन रिपोर्ट सौंपेगे और ‘मैं यह नहीं कह पाउंगा कि वह कब आयेंगे.’ आकलन को लेकर कृष्णा की टिप्पणी के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा, ‘इनके (कृष्णा) साथ बातचीत के आधार पर मैं आपको आश्वासन दे सकती हूं कि आकलन सकारात्मक होगा.’

Advertisement
Advertisement