scorecardresearch
 

कश्‍मीर मसला: पीएम की पहल का स्वागत

कश्मीर घाटी में अशांति से निपटने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नयी पहल को राजनीतिक दलों ने अच्छी मंशा वाला करार दिया लेकिन भाजपा और अलगाववादियों को इस बात को लेकर शंका है कि ये वहां के लोगों की चिंताओं का समाधान कर पायेंगे.

Advertisement
X

कश्मीर घाटी में अशांति से निपटने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नयी पहल को राजनीतिक दलों ने अच्छी मंशा वाला करार दिया लेकिन भाजपा और अलगाववादियों को इस बात को लेकर शंका है कि ये वहां के लोगों की चिंताओं का समाधान कर पायेंगे.

Advertisement

भाजपा ने सिंह की शांति की पहल घोषणा को महज एक दिन का मूल्य वाला बताया जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी पीडीपी ने भरोसा जताया कि इसे तार्किक अंजाम तक पहुंचाया जा सकेगा ताकि घाटी में स्थायी शांति बहाल हो.

पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाषण का स्वागत किया और कहा कि कार्रवाई करने में उन्हें लंबा समय लग गया.  अलगाववादी हुर्रियत नेताओं ने सिंह के संदेश को खारिज कर दिया और कहा कि यह पुरानी नीतियों का राग और इसमें कुछ भी नया नहीं है.

कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. उदारवादी हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा जायज है लेकिन कश्मीर के संबंध में भारत बंदूक से बात करता है. भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण का कोई प्रभाव होगा इसे लेकर उन्हें गंभीर संदेह है.

Advertisement

नेशनल कांफ्रेंस के महमूद बेग ने कहा कि यह बात बहुत महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ने घाटी के लोगों को अलग थलग करने वाले पहलू का उल्लेख किया है.

कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं है कि दो महीने से घाटी में चल रही अशांति के बारे में जवाब देने में प्रधानमंत्री ने लंबा समय लिया.

Advertisement
Advertisement