scorecardresearch
 

बुश की तरह ओबामा भी हैं भारतीय प्रधानमंत्री के प्रशंसक

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ही उनके पूर्ववर्ती जार्ज बुश भी शामिल हैं.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ही उनके पूर्ववर्ती जार्ज बुश भी शामिल हैं.

Advertisement

तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश एक वक्त जब अपने देश में काफी अलोकप्रिय होते जा रहे थे तब सिंह ने उनसे कहा था, ‘भारत के लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं.’ बदले में बुश ने सिंह को बुद्धिमान नेता बताते हुए कहा था कि वह उन्हें वास्तव में पसंद करते हैं.

वर्तमान राष्ट्रपति भी सिंह के प्रशंसक दिखाई देते हैं. ओबामा ने कहा, ‘लंदन में हमारी सबसे पहली बातचीत से ही मुझे लगा कि प्रधानमंत्री और मैं हमारी जनता के भले के लिहाज से अनेक समान मूल्यों, समान लक्ष्यों और समान दृष्टिकोण को साझा करते हैं.’

उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी मिशेल भारत यात्रा को लेकर उत्साहित हैं. ओबामा के मुताबिक, ‘मेरी भारत यात्रा का सबसे आनंददायक पहलू प्रधानमंत्री से दोबारा मिलने का अवसर मिलना है.’ उन्होंने कहा, ‘मिशेल और मैं पहले राजकीय रात्रिभोज में (करीब एक साल पहले) प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी (गुरशरण कौर) की मेजबानी करके बहुत खुश थे.’

Advertisement

ओबामा भारतीय प्रधानमंत्री से अपने समीकरण के बारे में पूछे गये सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. सिंह और ओबामा की पहली मुलाकात लंदन में करीब 20 महीने पहले हुई थी. तब से ही दोनों की अनेक मुलाकात हो चकी है. ओबामा अगले सोमवार को नयी दिल्ली में सिंह से एक बार फिर मुलाकात करेंगे.

Advertisement
Advertisement