प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि नया मंत्रिमंडल युवाओं और अनुभवियों का संयोजन है और उन्होंने आशा जाहिर की कि यह 2014 के अगले आम चुनाव से पहले का अंतिम फेरबदल है.
मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा, 'यह युवाओं और अनुभवियों का संयोजन है.'
दूसरों के लिए रास्ता साफ बनाने वाले मंत्रियों के बारे में पूछे जाने पर मनमोहन ने कहा, 'पार्टी की मजबूती के लिए अनुभवी पुरुषों व महिलाओं की जरूरत है. वे पार्टी में भी समानरूप से फलदायी होंगे.'
अगले कुछ महीनों में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर मनमोहन ने कहा, 'आगे का रास्ता चुनौतियों से भरा है.'
प्रधानमंत्री ने आशा जाहिर की है कि यह 2014 के आम चुनाव से पहले का अंतिम फेरबदल है. उन्होंने जल्द चुनाव की संभावना को खारिज कर दिया और कहा कि चुनाव समय पर होंगे.