2जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर वित्त मंत्रालय के एक नोट पर गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की विपक्ष की जारी मांग की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच मुलाकात होने की संभावना है.
वित्त मंत्रालय के नोट से उठे विवाद के बाद सिंह और सोनिया के बीच यह पहली मुलाकात होगी. प्रधानमंत्री ने मंगलवार रात कुछ खास ‘ताकतों’ पर राजनीति को अस्थिर करने का आरोप लगाया था और कहा था कि ‘बेचैन विपक्ष’ जल्द चुनाव के प्रयास कर रहा है.
स्वदेश लौटते हुए सिंह ने एयर इंडिया वन विमान पर पत्रकारों को कहा, ‘यह रास्ता नहीं है. इस सरकार के पास पांच साल का जनादेश है. यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी और हम ऐसा करेंगे.’
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और चिदंबरम के बीच मतभेद की खबरों के आलोक में सिंह ने कहा कि मीडिया में आ रही ‘मंत्रियों के बीच झगड़े’ की खबरों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह चिदंबरम को क्लीन चिट देंगे, उन्होंने कहा, ‘वित्त मंत्री के तौर पर चिदंबरम पर उन्हें भरोसा था और गृह मंत्री के रूप में भी वह भरोसा जारी है. यही बात प्रणव मुखर्जी पर भी लागू होती है.’