केंद्रीय मंत्रिमंडल में अगले हफ्ते संभावित फेरबदल की चर्चाओं के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन के इस्तीफे और कारपोरेट मामलों के मंत्री मुरली देवड़ा द्वारा इस्तीफे की पेशकश के बाद इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की लंबे समय से चर्चा चल रही है. जनवरी महीने में अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करने के बाद प्रधानमंत्री ने कुछ समय बाद बड़े फेरबदल की बात कही थी.
प्रधानमंत्री ने हाल में प्रिंट मीडिया के संपादकों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि मंत्रिमंडल में फेरबदल का काम प्रगति पर है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं. मसलन ममता बनर्जी के इस्तीफे के बाद रेल मंत्रालय और दयानिधि मारन के इस्तीफे के बाद कपड़ा मंत्रालय खाली है.
इसके अलावा कई मंत्री दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कपिल सिब्बल के पास मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ दूरसंचार मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है. इसी तरह पवन कुमार बंसल संसदीय कार्यमंत्रालय के साथ साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी मंत्रालय का काम देख रहे हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी ने चेन्नई में द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि से मुलाकात की और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. यह स्पष्ट नहीं है कि मारन और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा की जगह द्रमुक से किसे मंत्री बनाया जाएगा. कुछ मंत्रियों, खासकर उत्तर प्रदेश से आने वाले मंत्रियों को प्रोन्नति मिलने की चर्चा है. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.