scorecardresearch
 

सत्‍य साईं को श्रद्धांजलि देंगे मनमोहन, सोनिया

पुट्टापर्थी में सत्य साईं के अंतिम दर्शन का मंगलवार को आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज साईं को श्रद्धांजलि देने पहुंचने वाले हैं.

Advertisement
X
सत्य साईं
सत्य साईं

पुट्टापर्थी में सत्य साईं के अंतिम दर्शन का मंगलवार को आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज साईं को श्रद्धांजलि देने पहुंचने वाले हैं.

Advertisement

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पुट्टापर्थी जाकर सत्‍य साईं को श्रद्धांजलि दी. वैसे पुट्टापर्थी के सत्य साईं के अंतिम दर्शन का वक्त मंगलवार रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है. इसके बाद साईं के समाधि लेने तक आमलोगों या भक्तों को उनके करीब जाने की इजाजत नहीं होगी. इससे पहले अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए कुलवंत हॉल में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. देशभर की तमाम हस्तियों का तांता लगा हुआ है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पुट्टापर्थी पहुंचने वाले हैं. इससे पहले सोमवार को सत्य साईं में अटूट श्रद्धा रखने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी के साथ पुट्टापर्थी पहुंचे थे. सचिन ने साईं के अंतिम दर्शन किए. वे अपने आराध्य का पार्थिव शरीर देखकर आंसुओं को नहीं रोक सके.

Advertisement

सचिन के अलावा क्रिकेटरों में वीवीएस लक्ष्मण और श्रीसांत ने प्रशांति निलयम पहुंचकर साईं को अंतिम प्रणाम किया. योग गुरु बाबा रामदेव भी सत्य साईं के अंतिम दर्शन करने पहुंचे और उनके देहावसान पर गहरा दुख जताया.

गौरतलब है कि सत्य साईं के पार्थिव शरीर को प्रशांति निलयम के कुलवंत हॉल में ही बुधवार को समाधि दे दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement