प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लेह में राहत पैकेज की घोषणा कर दी है. उन्होंने वहां आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत के काम के लिए 125 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि दो-ढाई महीने के भीतर लेह में सभी नए घर बनकर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुनर्वास के काम में किसी भी तरह की बाधा आने नहीं दी जाएगी.
लेह में बादल फटने के बाद राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक दिन के दौरे पर यहां पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुक़ अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस समिति के प्रमुख सैफुद्दीन सोज़ यहां पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री उन अस्पतालों का दौरा भी करेंगे, जहां प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोग भर्ती हैं. क्षेत्र में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के सिलसिले में प्रधानमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा था कि लेह में प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. प्रधानमंत्री इससे पहले राष्ट्रीय राहत कोष से इस आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए एक-एक लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा कर चुके हैं.