scorecardresearch
 

पीएम का सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर विस्फोट की घटना के बाद उच्चतम न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सर्वोच्च अदालत परिसर में सुरक्षात्मक उपाय मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर विस्फोट की घटना के बाद उच्चतम न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सर्वोच्च अदालत परिसर में सुरक्षात्मक उपाय मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है.

Advertisement

दिल्‍ली बम ब्‍लास्‍ट की तस्‍वीरें

प्रधानमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि सिंह ने गृह मंत्री पी चिदंबरम और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को प्रधान न्यायाधीश एस एच कपाडिया से मिलने और उच्चतम न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में हुए उस विस्फोट के दो दिन बाद यह निर्देश दिया है जिसमें उच्च न्यायालय को निशाना बनाया गया था और विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 80 से ज्यादा घायल हो गए. सिंह के निर्देश के पहले कथित तौर पर इंडियन मुजाहिदीन ने ईमेल भेजकर चेतावनी दी थी कि संसद पर हमला मामले में दोषी अफजल गुरू को सुनायी गयी मौत की सजा वापस नहीं ली गयी तो उच्चतम न्यायालय उनका अगला निशाना होगा.

Advertisement

जानें कब-कब हुए दिल्ली में हमले?

उच्च न्यायालय के बाहर बुधवार को हुए विस्फोट के बाद कपाडिया ने उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और दिल्ली में अन्य अधीनस्थ अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी. उन्होंने सर्वोच्च अदालत की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सालिसिटर जनरल रोहिंगटन नरीमन और वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी से सुझाव मांगे थे. सिंघवी ने उच्चतम न्यायालय परिसर में संसद जैसी सुरक्षा व्यवस्था का सुझाव दिया था.

Advertisement
Advertisement