दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर विस्फोट की घटना के बाद उच्चतम न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सर्वोच्च अदालत परिसर में सुरक्षात्मक उपाय मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है.
दिल्ली बम ब्लास्ट की तस्वीरें
प्रधानमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि सिंह ने गृह मंत्री पी चिदंबरम और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को प्रधान न्यायाधीश एस एच कपाडिया से मिलने और उच्चतम न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
प्रधानमंत्री ने दिल्ली में हुए उस विस्फोट के दो दिन बाद यह निर्देश दिया है जिसमें उच्च न्यायालय को निशाना बनाया गया था और विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 80 से ज्यादा घायल हो गए. सिंह के निर्देश के पहले कथित तौर पर इंडियन मुजाहिदीन ने ईमेल भेजकर चेतावनी दी थी कि संसद पर हमला मामले में दोषी अफजल गुरू को सुनायी गयी मौत की सजा वापस नहीं ली गयी तो उच्चतम न्यायालय उनका अगला निशाना होगा.
जानें कब-कब हुए दिल्ली में हमले?
उच्च न्यायालय के बाहर बुधवार को हुए विस्फोट के बाद कपाडिया ने उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और दिल्ली में अन्य अधीनस्थ अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी. उन्होंने सर्वोच्च अदालत की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सालिसिटर जनरल रोहिंगटन नरीमन और वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी से सुझाव मांगे थे. सिंघवी ने उच्चतम न्यायालय परिसर में संसद जैसी सुरक्षा व्यवस्था का सुझाव दिया था.