प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह छह दिन की यात्रा पर इथियोपिया और तंजानिया के लिए रवाना हो गए. इस दौरान वह आतंकवाद तथा समुद्री लूटपाट जैसी दोहरी चुनौतियों से प्रभावी ढंग से लड़ने के तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे.
मनमोहन दूसरे अफ्रीका-भारत फोरम शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहले अदीस अबाबा जाएंगे. इस सम्मेलन में 15 अफ्रीकी देश शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान मनमोहन सिंह द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुधारों को लेकर अपना पक्ष मजबूती से रखे जाने की भी उम्मीद है.
मनमोहन ने अपने प्रस्थान से संबंधित बयान में कहा कि भारत-अफ्रीका भागीदारी क्षमता निर्माण और कौशल आदान प्रदान व्यापार एवं आधारभूत विकास के तीन स्तंभों पर आधारित है.