अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से फोन पर बात की और क्षेत्र के हालात पर चर्चा की.
हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि दोनों ने ओसामा के मुद्दे पर बात की या नहीं. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सिंह और ओबामा ने भारत-अमेरिका संबंधों के विकास और क्षेत्र की स्थिति पर बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘यह एक गर्मजोशी के साथ हुई बातचीत थी जिसमें व्यापक विषय थे.’
गत दो मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी विशेष बलों द्वारा ओसामा को मार गिराने के बाद सिंह और ओबामा ने पहली बार बातचीत की. सिंह ने ओसामा की मौत को एक महत्वपूर्ण कदम कहा था और अंतरराष्ट्रीय समुदाय तथा खासकर पाकिस्तान से सभी आतंकी समूहों की गतिविधियों को खत्म करने के लिहाज से काम करने के लिए कहा था.
सिंह और ओबामा के बीच बातचीत उस दिन हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संभावना के सवाल उठाये कि पाकिस्तान में सरकार के अंदर कुछ लोग ओसामा को मदद देने में शामिल हो सकते हैं. ओसामा की मौत के बाद अपने पहले साक्षात्कार में ओबामा ने सीबीएस न्यूज से कहा, ‘हमें नहीं पता कि इसमें सरकार के अंदर के कुछ लोग शामिल हैं या सरकार के बाहर के लोग शामिल हैं और हमें इसकी जांच करनी है, खासतौर पर पाकिस्तान सरकार को इसकी जांच करनी है.’
उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस्लामाबाद में ओसामा बिन लादेन के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई के बाद हो रही आलोचनाओं को बेतुका करार देते हुए अमेरिकी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने लादेन प्रकरण की जांच का एलान भी किया.