महाराष्ट्र सचिवालय ‘मंत्रालय’ भवन में लगी आग की फारेंसिक जांच रिपोर्ट में किसी तरह की तोड़फोड़ की घटना से इनकार करते हुए कहा गया है कि मलबे से कोई बाहरी ‘ज्वलनशील’ पदार्थ नहीं मिला है.
इस मामले की जांच करने वाली फारेंसिक प्रयोगशाला के अधिकारियों ने बताया, ‘घटनास्थल से लिए गए नमूनों में कोई बाहरी ज्वलनशील पदार्थ होने की जानकारी नहीं मिली है.’ उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट जांच अधिकारियों को सौंप दी गयी है.
अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु रॉय से जब इस रिपोर्ट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘जांच जारी है.’ हालांकि उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि मुंबई में 21 जून को लगी इस आग में पांच लोग मारे गए थे और कई मंत्रियों के दफ्तर जलकर खाक हो गए.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इस मामले में अभी तक 132 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है और इमारत के अंदर लगे 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा चुकी है. पुलिस का कहना है कि इस इमारत की जिस चौथी मंजिल पर आग लगी उसके स्विच रैक की भी जांच की गयी है, जिससे आग लगने की आशंका जतायी गयी थी.
पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के साथ उसकी जांच का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है और अब इस बात की जांच होगी कि आग का कारण मानवीय लापरवाही तो नहीं थी.