scorecardresearch
 

10 में से 6 ब्रिटिश समझते हैं माउंट एवरेस्ट ब्रिटेन में है

एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि ब्रिटेन में हर 10 में से करीब छह वयस्क सोचते हैं कि देश का सबसे उंचा पर्वत बेन नेविस स्नोडोन अथवा यहां तक कि माउंट एवरेस्ट भी है.

Advertisement
X

एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि ब्रिटेन में हर 10 में से करीब छह वयस्क सोचते हैं कि देश का सबसे उंचा पर्वत बेन नेविस स्नोडोन अथवा यहां तक कि माउंट एवरेस्ट भी है.

Advertisement

‘द सन’ टैबलायड की खबर के अनुसार, एक चौंकाने वाले अध्ययन में पता चला है कि ब्रिटेन में हर पांच में एक से अधिक वयस्क को जानकारी नहीं है कि ब्रिटेन में कौन कौन से देश शामिल हैं. 20 में से एक वयस्क को इस बारे में कोई अंदाजा नहीं कि स्टोनहेंग ब्रिटेन में है और करीब एक चौथाई ने आस्ट्रेलियाई ‘अयर्स राक’ को ब्रिटेन में बताया.

इस सर्वेक्षण में दो हजार लोगों को शामिल किया गया और इसे पर्यटन फर्म ‘जर्नीस आफ डिस्टिंकशन’ ने कराया है. इसके प्रबंध निदेशक कारेन गी ने अध्ययन के नतीजों के बारे में कहा, ‘हम आश्चर्यचकित हैं.’

Advertisement
Advertisement