पश्चिम मिदनापुर में हमले के बाद अब नक्सलियों ने बिहार के जमुई में खूनी खेल खेला है. वहां बुधवार रात एक गांव पर हमला कर 9 लोगों की हत्या कर दी गई.
घटना रात करीब 11 बजे की है. करीब 150 की संख्या में नक्सलियों ने कड़ासी गांव को घेर लिया और दर्जनों घरों को आग लगा दी. कुछ लोगों को नक्सली अपने साथ जंगल में ले गए और मारपीट के बाद उन्हें छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. गौरतलब है कि गत सोमवार को मिदनापुर में सुरक्षाबलों के एक कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 24 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.