छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंड माइन वाहन विकल को उड़ा दिया है जिससे उसमें सवार 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं तथा चार अन्य घायल हैं.
शहीदों में 8 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शामिल हैं. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाटम गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैण्ड माइन वाहन विकल को उड़ा दिया तथा जबरदस्त गोलीबारी की.
इस घटना में जिला पुलिस बल के दो आरक्षक एंटी लैण्ड माइन वाहन विकल के चालक किशन, आरक्षक उड़ियम मुरा और आठ विशेष पुलिस अधिकारी गजेंद्र ठाकुर, इतवारी, योगेश्वर मिड़यामी, सुनील शर्मा, चमन लाल ओयाम, सुखनाथ गावड़े, रतिराम मौर्य और बुकसु राम कुंजाम शहीद हो गए तथा चार अन्य जवान घायल हो गए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती देर रात दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय से दो वाहनों में पुलिसकर्मी कटेकल्याण रवाना हुए थे. पुलिस दल जब गाटम गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने एक नहर पर बने छोटे से पुल के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में पुलिस वाहन के पीछे चल रहा एंटी लैण्ड माइन वाहन विकल क्षतिग्रस्त हो गया.
इस घटना के दौरान नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी भी शुरू कर दी. जिसका पुलिस दल ने भी जवाब दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. क्षेत्र में बड़ी नक्सली घटना होने की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल रवाना हो गए तथा वहां अतिरिक्त पुलिस दल भी भेजा गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने बाद में घायल जवानों को घटनास्थल से बाहर निकाला तथा उन्हें बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस दल को जंगल में भेजा गया है तथा इलाके में खोजबीन अभियान तेज कर दिया गया है.
राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली यहां के ग्रामीणों को एकत्र करने के लिए जनपिटुरी सप्ताह मना रहे हैं. इस दौरान नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. राज्य के बस्तर क्षेत्र में स्थित दंतेवाड़ा जिला धुर नक्सली प्रभावित जिला है. दंतेवाड़ा जिले में दो साल पहले नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हमला कर सीआरपीएफ के 75 जवानों समेत 76 जवानों की हत्या कर दी थी.
वहीं गुरुवार को क्षेत्र के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सशस्त्र बल के जवानों पर हमला कर दिया था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. राज्य में इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक नक्सलियों ने 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है. पिछले महीने की 23 तारीख को नक्सलियों ने गरियाबंद पुलिस जिले में पुलिस दल पर हमला कर दिया था जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश पवार समेत नौ पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई थी.