छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सलियों को 'निष्ठुर' की संज्ञा देते हुए कहा कि राज्य सरकार इनके खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू कर चुकी है.
रमन सिंह ने पुलिस परेड मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कहा कि नक्सली अमानवीय और राष्ट्र विरोधी हैं. हम इनके खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि नक्सली देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरा हैं और राज्य सरकार न केवल सफलतापूर्वक उनका मुकाबला कर रही है बल्कि उनके षडयंत्र का भंडोफोड़ कर रही है.