केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने एक तरफ तो कहा कि माओवादी गतिविधियां तीन राज्यों में थमी नहीं हैं, वहीं उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में सुरक्षा हालात की तारीफ कर डाली.
पी चिदंबरम ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि माओवादी छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड राज्यों में सक्रिय हैं.
दूसरी ओर चिदंबरम ने कहा, ‘उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में सुरक्षा हालात में इतना सुधार पहले कभी नहीं देखा.’ चिदंबरम ने पश्चिम बंगाल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में माओवादी गतिविधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.