माओवादियों ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के संप्रग सरकार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि केंद्र में कांग्रेस के साथ रहते हुए उनके लिए माओवादी प्रभावित इलाके जंगलमहल के लोगों के लिए काम करना संभव नहीं होगा.
बंगाल-झारखंड-उड़ीसा बॉर्डर रीजनल कमेटी के दस्तखत के साथ ममता बनर्जी को भेजे गये एक खुले पत्र में संगठन के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ‘भ्रष्टाचार का अड्डा’ बन गयी है और कई माकपा नेता इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
पत्र के मुताबिक, ‘‘पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ साल में जब भी कोई जन आंदोलन हुआ हमने मिलकर काम किया है. लेकिन हाल ही में पार्टी के रुख में बदलाव हो गया है और वे सत्ता का दुरुपयोग करने पर उतारू है.’’