अपने एक साथी की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार के जमुई जिले के सोनो थाने के तहत तेतरिया गांव में बीती रात प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने दो मोबाइल फोन टावर, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी.
सोनो थानाध्यक्ष आर ए पासवान ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे 70 से अधिक की संख्या में तेतरिया गांव पहुंचे माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
उन्होंने बताया ‘माओवादियों ने पिछले दिनों झारखंड के गिरीडीह जिले में गिरफ्तार किए गए अपने एक एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के विरोध में बंदी का आह्वान कर रखा है. उन्होंने गिरफ्तारी के विरोध स्वरूप ही इस घटना को अंजाम दिया है.’ थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से और अंधेरा होने के कारण पुलिस घटनास्थल तक तत्काल नहीं पहुंच पायी है.
इस बीच, माओवादियों की ओर से नारगंजो रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को भी बंधक बना लिए जाने की सूचना मिली है. हालांकि, कुछ देर के बाद प्रबंधक को छोड़ दिया गया.
माओवादियों ने एक रेल कथित तौर पर एक रेल केबिन को भी उड़ा दिया.
जमुई से गुजरने वाले रेलमार्ग पर परिचालन बाधित है.