बोकारो जिले में माओवादियों के रेल पटरी को विस्फोट करके उड़ा देने से एक रेलइंजन पलट गया जिससे उस पर सवार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
धनबाद रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘माओवादियों ने जब यह विस्फोट किया तब रेल इंजन दनिया और जगेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच झुमरा हिल्स के पास था.’
दास ने बताया कि इस दुर्घटना में अनिल कुमार रॉय की मौत हो गई जबकि डी चांद के साथ ही इंजन चालक एस महतो एवं सहायक चालक एन मेहता घायल हो गए. इस दुर्घटना के चलते घने जंगलों से गुजरने वाला रेलवे यातायात प्रभावित हुआ.