नक्सलियों ने गुरुवार को घोषित उत्तर बिहार बंद के दौरान तड़के करीब दो बजे पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत कुढनी और तुर्की रेलवे स्टेशनों के बीच विस्फोट से रेल पटरी को उड़ा दिया जिससे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे तक बाधित रहा.
आरक्षी महानिरीक्षक (रेलवे) एसके भारद्वाज ने बताया कि इस विस्फोट के कारण रेल पटरी के तीन स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गये जिन्हें रेलवे की तकनीकी टीम ने शीघ्र ही बदल दिया.
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सुबह चार बजे से बहाल कर दिया गया है.
दूसरी घटना में मुजफ्फरपुर जिले के सवाई पट्टी थानांतर्गत बलुआ चौक के पास नक्सलियों ने बीती रात तीन दुकानों को आग लगा दी. एक अन्य घटना में नक्सलियों ने एक बस से यात्रियों को उतारकर उसे आग के हवाले कर दिया.
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह सारण जिले में अपने एक साथी नुकुल सहनी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने आज उत्तर बिहार बंद की घोषणा की है.