scorecardresearch
 

उड़ीसा में माओवादियों ने बंद के दौरान रेल पटरी उड़ाई, 12 डंपर जलाए

उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में माओवादियों ने रेल की पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया और लगभग 12 डंपरों में आग लगा दी.

Advertisement
X

Advertisement

उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में माओवादियों ने रेल की पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया और लगभग 12 डंपरों में आग लगा दी.

इन लोगों ने उड़ीसा में सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कथित ज्यादतियों के विरोध में दो दिनों के बंद का आह्वान किया हुआ है और आज बंद का पहला दिन है. रेल सुरक्षा बल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह राउरकेला से लगभग 90 किलोमीटरदूर राउरकेला- किरबूर सेक्शन में रेनजेदा और रॉक्सी के बीच पटरी को उड़ाया गया. इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारण राउरकेला इस्पात संयंत्र के लिए कच्चा माल ले जा रही मालगाड़ियों और राउरकेला-किरबूर सवारी गाड़ी का परिचालन बाधित हुआ है. माओवादियों ने सुंदरगढ़ जिले के कोएडा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 215 के चूनाघाटी में कम से कम 12 डंपरों को भी आग लगा दी.

Advertisement

बंद के कारण मलकानगिरी, रायगडा, कोरापुट, गाजापटी और कंधमाल सहित कई जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.

Advertisement
Advertisement