प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने अपने एक दिन के बंद के दौरान बीती रात बिहार के गया जिला के आमश थानान्तर्गत कथक बीघा गांव के समीप दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस अधीक्षक नगर रत्नमणि संजीव ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे नक्सलियों ने जीटी रोड से गुजर रहे दो ट्रकों को रोका और उनके चालक तथा खलासी को उतार कर ट्रकों में आग लगा दी.
उल्लेखनीय है कि गत 13 जून को गया जिले के गुरारु थाना क्षेत्र से अपने एक शीर्ष नेता जगदीश यादव को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में नक्सलियों ने गुरुवार को एक दिन के बंद का आयोजन किया था.