scorecardresearch
 

माओवादियों की सात जुलाई से 48 घंटे की ‘भारत बंद’ की अपील

माओवादियों ने अपने शीषर्स्थ नेता चेरुकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की हत्या के विरोध में सात जुलाई से 48 घंटे के ‘भारत बंद’ की अपील की है. आजाद आंध्रप्रदेश के आदिलाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

Advertisement
X

Advertisement

माओवादियों ने अपने शीषर्स्थ नेता चेरुकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की हत्या के विरोध में सात जुलाई से 48 घंटे के ‘भारत बंद’ की अपील की है. आजाद आंध्रप्रदेश के आदिलाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

माओवादी नेता किशनजी ने बताया कि बंद से रेलवे, दूध सेवा, एंबुलेंस और अग्निशमन सेवा को दूर रखा जाएगा.

किशनजी ने दावा किया कि आजाद को एक अन्य माओवादी सुखदेव के साथ नागपुर से गिरफ्तार किया गया और दोनों को 150 किमी दूर आदिलाबाद में ले जाकर गोली मारी गई.

किशनजी ने अज्ञात स्थान से पीटीआई को फोन पर बताया कि जिस समय आजाद को पुलिस ने पकड़ा, उस समय वह भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति से मुलाकात करने के लिए दंडकारण्य जा रहा था.

किशनजी ने बताया कि आजाद समेत शीषर्स्थ माओवादियों को केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम द्वारा हाल ही में स्वामी अग्निवेश के साथ हुई माओवादियों की वार्ता के बारे में चर्चा के लिए केंद्रीय समिति की बैठक में भाग लेना था.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री चिदंबरम और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रोसय्या की आलोचना करते हुए माओवादी नेता ने कहा ‘‘ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार वार्ता नहीं चाहती क्योंकि वह वार्ता की बात कर रही है और साथ में हमारे सदस्यों को मार भी रही है.’’ माओवादियों के खिलाफ अभियान में सेना के इस्तेमाल के विषय पर चर्चा करने संबंधी 24 जुलाई की मुख्यमंत्री की बैठक के बारे में किशनजी ने कहा कि गरीब लोगों के खिलाफ वायु सेना का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

उन्होंने वायु सेना के जवानों से अपील करते हुए कहा ‘‘आप लोग भारतीय नागरिक हैं. आपको अपनी बंदूकों का उपयोग गरीब लोगों के खिलाफ नहीं करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement