scorecardresearch
 

उड़ीसाः माओवादियों ने किया कलक्टर का अपहरण

उड़ीसा के माओवाद प्रभावित मल्कानगिरी जिले के कलक्टर का माओवादियों ने अपहरण कर लिया है. माओवादी केंद्रीय बलों को हटाए जाने और जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
माओवादी
माओवादी

उड़ीसा के माओवाद प्रभावित मल्कानगिरी जिले के कलक्टर का माओवादियों ने अपहरण कर लिया है. माओवादी केंद्रीय बलों को हटाए जाने और जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मल्कानगिरी के कलेक्टर आरवी कृष्ण बुधवार शाम उस समय लापता हो गए जब वह दूरदराज के चित्रकोंडा क्षेत्र के दौरे पर थे. उनके साथ एक जूनियर इंजीनियर भी लापता है. यह इलाका यहां से लगभग 85 किलोमीटर दूर है और इसे माओवादियों का गढ़ माना जाता है.

चित्रकोंडा के तहसीलदार डी गोपाल कृष्ण ने बताया कि आंध्र प्रदेश की सीमा से लगते बडापाडा में आयोजित शिविर से लापता होने के बाद 30 वर्षीय आईएएस अधिकारी के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वह मोटरसाइकिल से दो जूनियर इंजीनियरों और एक अन्य व्यक्ति के साथ एक पुल को देखने गए थे.

उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एक जूनियर इंजीनियर का कुछ पता नहीं चला है जबकि दो अन्य व्यक्ति संदिग्ध नक्सलियों द्वारा लिखे गए एक पत्र के साथ बुधवार देर रात बडापाडा पहुंच गए. उन्होंने यह पत्र वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया.

Advertisement
Advertisement