बिहार के रोहतास जिले में नक्सल प्रभावित चुटिया थाना क्षेत्र के पररिया गांव पर 40 से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोलकर चार लोगों को अगवा कर लिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 40 से अधिक की संख्या में आये हथियारबंद नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात पररिया गांव पर धावा बोलकर चार लोगों को अगवा कर लिया.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने गांव के विभीषण तिवारी जैद्ररक तिवारी धीरज तिवारी और राजगृह तिवारी को अगवा कर लिया.
सूत्रों ने बताया कि गांव में ही किसी के साथ जमीन विवाद के बाद नक्सलियों ने चारों को अगवा कर लिया. नक्सली अक्सर जन अदालत लगाकर ऐसे विवादों का निपटारा करते हैं.
उन्होंने बताया कि चारों ग्रामीणों को सकुशल मुक्त कराने के लिये पुलिस आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.