बिहार के गया जिले के इमामगंज थाने के तहत लुटवा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने जनअदालत लगाकर एक विकलांग जनवितरण प्रणाली दुकानदार की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विनय कुमार ने बताया कि मृतक जनवितरण प्रणाली दुकानदार का नाम अजय यादव है.
नक्सल समर्थक संदीप यादव को उक्त जनवितरण प्रणाली की दुकान आवंटित कर दिए जाने पर उसके विरोध में अजय द्वारा दायर याचिका पर स्थानीय अदालत ने अजय के पक्ष में निर्णय दिया था जिससे गुस्साए माओवादियों ने जनअदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी.
अजय की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग को उसके शव के साथ जाम कर दिया है. ग्रामीण माओवादियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
एक अन्य घटना में अतरी थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव के नन्हकु मांझी की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. नन्हकु पर गांव के पिंटू नामक एक बालक का अपहरण कर हत्या करने का आरोप था. दोनों मामलों में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.