बिहार के मुंगेर जिले के खडगपुर थाना अन्तर्गत वासुदेवपुर गांव के समीप रविवार सुबह माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक पूर्व सैनिक सहित दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी.
पुलिस उपाधीक्षक आशीष चंद्रा ने बताया कि मृतकों के नाम पूर्व सैनिक बजरंगी पासवान (40) और सुधीर दास (25) हैं.
चंद्रा ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गयी है.