छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में करीब 50 हथियारबंद नक्सलियों ने आज रात राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के परिसर पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों पर गोलीबारी की तथा वहां रखे वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
बताया जाता है कि इस प्रतिष्ठान में खनन के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक रखे हुए हैं और अर्धसैनिक बलों के जवानों की नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई .
राज्य के पुलिस विभाग के प्रवक्ता पुलिस महानिरीक्षक राजेश मिश्रा ने आज यहां भाषा को बताया कि जिले के बचेली थाना के अंतर्गत आकाशनगर स्थित एनएमडीसी के खदान में तैनात सीआईएसएफ के जवानों पर आज नक्सलियों ने गोलीबारी की तथा जवाबी कार्रवाई होने के बाद वे वहां से भाग गए.
मिश्रा ने बताया कि इस घटना की जानकारी जब पुलिस के अधिकारियों को मिली तब घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने यहां रखे वाहनों में भी आग लगा दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.