scorecardresearch
 

नक्सलियों ने की सीआईएसएफ के जवानों पर गोलीबारी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में करीब 50 हथियारबंद नक्सलियों ने आज रात राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के परिसर पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों पर गोलीबारी की तथा वहां रखे वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
X

Advertisement

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में करीब 50 हथियारबंद नक्सलियों ने आज रात राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के परिसर पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों पर गोलीबारी की तथा वहां रखे वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

बताया जाता है कि इस प्रतिष्ठान में खनन के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक रखे हुए हैं और अर्धसैनिक बलों के जवानों की नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई .

राज्य के पुलिस विभाग के प्रवक्ता पुलिस महानिरीक्षक राजेश मिश्रा ने आज यहां भाषा को बताया कि जिले के बचेली थाना के अंतर्गत आकाशनगर स्थित एनएमडीसी के खदान में तैनात सीआईएसएफ के जवानों पर आज नक्सलियों ने गोलीबारी की तथा जवाबी कार्रवाई होने के बाद वे वहां से भाग गए.

मिश्रा ने बताया कि इस घटना की जानकारी जब पुलिस के अधिकारियों को मिली तब घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने यहां रखे वाहनों में भी आग लगा दी है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement