बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर थाना अंतर्गत मनियारी गांव के समीप सड़क निर्माण में लगे एक ठेकेदार के गारा मिलाने वाली मशीन की मोटर को शनिवार रात माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया.
नगर थाना अध्यक्ष निरंजन प्रसाद ने बताया कि रीगा से बरगनिया के बीच सडक निर्माण का कार्य करा रहे अभिकर्ता अमित कुमार सिंह टुन्ना की गारा मिलाने वाली मशीन की मोटर में शनिवार रात माओवादियों ने आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने घटनास्थल पर एक हस्तलिखित पर्चा भी छोडा है. पुलिस द्वारा नक्सलियों की धर-पकड के लिए छापेमारी जारी है.