शिवसेना ने एक बार फिर मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीयों को निशाना बनाया है. बाल ठाकरे ने कहा है कि मुंबई पर पहला हक मराठियों का है.
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में बाल ठाकरे ने लिखा है कि सिर्फ मराठियों का ही मुंबई पर पहला हक बनता है.
बाल ठाकरे ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम की उस टिप्पणी को लेकर करार प्रहार किया है, जिसमें निरुपम ने कहा था कि अगर उत्तर भारत के लोग काम रोक दें, तो मुंबई की सारी गतिविधियां ही ठप पड़ जाएंगी.
प्रदेश की कांग्रेस-एनसीपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बाल ठाकरे ने कहा कि सरकार ने मराठियों का अपमान किया है.