नीरज ग्रोवर हत्या मामले में दोषी करार दिये गए पूर्व नौसेना अधिकारी जेरोम को 10 साल की सजा का एलान किया गया है. इस मामले में दोषी करार कन्नड़ अभिनेत्री मारिया सुसायराज को मुंबई की स्थानीय अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है.
टीवी में काम करने वाले नीरज ग्रोवर की हत्या से संबंधित मामले में मारिया को दोषी तो करार दिया गया है लेकिन उन्हें हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया है.
जेरोम को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (भाग एक) और 201 के तहत गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया.
मारिया को केवल सबूत मिटाने का दोषी पाया गया. अदालत ने दोनों को ग्रोवर की हत्या के लिये दोषी नहीं पाया.
गौरतलब है कि मई 2008 में जेरोम और सुसायराज को ग्रोवर की नृशंस हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. ग्रोवर टीवी में बतौर प्रोड्यूसर काम करते थे.
‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’ क्विज शो को ग्रोवर ने ही बनाया था जिसका संचालन शाहरूख खान करते थे.