scorecardresearch
 

कभी-कभार मारिजुआना का सेवन सिगरेट जैसा नुकसानदेह नहीं?

कभी-कभार मारिजुआना के सेवन से फेफड़ों पर तंबाकू के सेवन की तरह दीर्घकालिक दुष्प्रभाव नहीं पड़ता. करीब 20 साल तक किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है.

Advertisement
X
सिगरेट
सिगरेट

कभी-कभार मारिजुआना के सेवन से फेफड़ों पर तंबाकू के सेवन की तरह दीर्घकालिक दुष्प्रभाव नहीं पड़ता. करीब 20 साल तक किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है.

Advertisement

सान फ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और बिर्मंघम में यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बामा के शोधकतार्आें ने भी पाया कि मारिजुआना का सेवन करने वालों में फेफड़ों का आकार और वायु-प्रवाह दर मामूली सी बढ़ जाती है.

जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार शोधकर्ताओं ने दो दशक में दिल की बीमारियों के खतरे का पता लगाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय डाटाबेस से 5000 वयस्कों पर मारिजुआना और तंबाकू के सेवन से संबंधित अध्ययन किया.

आंकड़ों में तंबाकू के बारे में नया कुछ नहीं पाया गया, जैसे ही तंबाकू अंदर जाती है, धूम्रपान करने वाले के फेफड़े में हवा की मात्रा कम हो जाती है, लेकिन कभी कभार मारिजुआना का सेवन करने वालों के मामले में ऐसा नहीं है.

Advertisement
Advertisement