कभी अपनी अदाओं से लोगों के होश उड़ा देने वाली प्रसिद्ध हॉलीवुड अदाकारा मर्लिन मुनरो का जादू उनकी मौत के कई वर्ष के बाद भी बरकरार है. यही वजह है कि मुनरो के सीने का एक एक्स-रे 45 हजार डॉलर में नीलाम हुआ.
मुनरो के सीने का यह एक्स-रे अपनी अनुमानित कीमत से लगभग 15 गुना ज्यादा कीमत पर नीलाम हुआ. वर्ष 1954 में मुनरो की लेबनान यात्रा के दौरान एक अस्पताल में उनके सीने के तीन एक्सरे लिए गए थे.
यह नीलामी लॉस वेगास के जूलियन नीलामीघर में रविवार को हुई. अनुमान था कि एक-एक एक्सरे 1,200 डालर में नीलाम होगा, लेकिन इससे 45,000 डॉलर की राशि मिली.