कर्ज संकट से जूझ रहे इटली में प्रख्यात अर्थशास्त्री मारियो मोंटी ने बुधवार को अपने नए मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री पद की कमान सम्भाल ली.
मारियो मोंटी ने प्रधानमंत्री के पद के साथ ही खुद को वित्तमंत्री भी नियुक्त किया है. उन्होंने यूरोक्षेत्र के इस प्रमुख देश को बचाने के लिए विशेषज्ञों का मंत्रिमंडल बनाया.
मोंटी ने सिल्वियों बर्लुस्कोनी की जगह अपने मनोनयन को औपचारिक तौर पर स्वीकार करते हुए उनका नया दल आर्थिक वृद्धि और विकास के लिए समन्वित पहल करेगा.
68 साल के अर्थशास्त्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह दौड़ होगी.’ मोंटी ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को अपने आर्थिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएंगे. उनके ऊपर सुधार लागू करने के लिए वित्तीय बाजारों और अंतरराष्ट्रीय नेताओं की ओर से बहुत दबाव है.
नवगठित सरकार बृहस्पतिवार को संसद में विश्वास मत पेश करेगी.
उन्होंने कहा, ‘यूरोपीय भागीदारों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से हमें प्रोत्साहन के संकेत मिल रहे हैं. मुझे भरोसा है कि यह हमारे देश से जुड़ी बाजार की दिक्कतों को खत्म करने में तब्दील होगा.’
इटली के सबसे बड़े खुदरा बैक इंतेसा सानपाओलो के मुख्य कार्यकारी कोरादो पास्सेरा ने आर्थिक विकास, परिवहन और बुनियादी ढांचा मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे.