देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई 2011 में कुल 75,300 वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल के इसी माह से 25.34 फीसदी कम है.
कंपनी ने कहा है कि बाजार के कमजोर रुख और उसकी स्विफ्ट हैचबैक के उत्पादन नहीं होने से उसकी बिक्री में गिरावट आई. हालांकि कंपनी जल्द ही एक नयी कार पेश करने की योजना बना रही है.
कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी माह के दौरान कंपनी ने 1,00,857 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बताया कि जुलाई माह में पुरानी मॉडल वाली स्विफ्ट कार की कम बिक्री हुयी.
कंपनी की नयी स्विफ्ट कार का विनिर्माण मानेसर संयंत्र में किया जा रहा है और इसे अगस्त मध्य तक पेश कर दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि पिछले साल के जुलाई माह में कंपनी ने 11,828 स्विफ्ट कारें बेची थीं, जबकि इस साल की जुलाई में 348 स्विफ्ट कारें बेची हैं. इसके अलावा कंपनी की डिजायर सेडान की बिक्री भी कमजोर रही और यह घटकर 5,471 कार पर आ गयी.