कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी लग्जरी सेडान कार ‘किजाशी’ बुधवार को लांच की. इसका आमंत्रण मूल्य 17.5 लाख रुपये रखा गया है.
कंपनी 2,400 सीसी क्षमता वाली इसका कार को मूल कंपनी सुजुकी के जापान संयंत्र से आयात करेगी. यह मॉडल पेट्रोल से चलने वाला है.
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिंजो नकानिशी ने पत्रकारों को बताया, ‘मारुति सुजुकी के लिए कजाशी एक बड़ा कदम है. इस लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान की लांचिंग के साथ कंपनी भारत में अपने ग्राहकों को एक अंतरराष्ट्रीय कार उपलब्ध कराने में सक्षम होगी.’
कंपनी ने यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन (जिसमें चाल बढाने के लिए गियर बदने पड़ते हैं) और आटोमेटिक ट्रांसमिशन (जिसमें गियर बदलने की जरूरत नहीं होती)- दोनों प्रकार के विकल्प में उपलब्ध कराई है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार की कीमत 16.5 लाख रुपये और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार 17.5 लाख रुपये रखी गयी है.
कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है. डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी.