scorecardresearch
 

गुजरात में 18,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकती है मारुति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि कंपनी और उसके वेंडर गुजरात में 18,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. कंपनी लंबी अवधि में गुजरात में करीब 20 लाख कारों का उत्पादन करने की संभावना तलाश रही है.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि कंपनी और उसके वेंडर गुजरात में 18,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. कंपनी लंबी अवधि में गुजरात में करीब 20 लाख कारों का उत्पादन करने की संभावना तलाश रही है.

Advertisement

कंपनी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव और प्रबंध निदेशक शिंजो नकानिशी समेत शीर्ष कार्यकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में कारखाना लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के उपायों पर चर्चा की.

भार्गव ने संवाददाताओं को बताया, ‘उत्पादन के पहले चरण में 10 लाख कारों की क्षमता होगी जिसके लिए लगभग पांच साल का समय लगेगा. मौजूदा लागत पर करीब 6,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि अगर बाजार का आकार बढ़ना जारी रहता है तो दूसरे चरण में और विस्तार की संभावना है. हम इतने ही निवेश से और 10 लाख कारों की क्षमता का सृजन करेंगे. इसके साथ हमारे सभी वेंडर यहां आएंगे और करीब 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि कंपनी ने राज्य में कारखाना लगाने की योजनाओं को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया है.

Advertisement

भार्गव ने कहा, ‘हम भविष्य में गुजरात आने की संभावनाएं तलाशने आए हैं. मुख्यमंत्री और गुजरात सरकार का रवैया काफी सकारात्मक है और इस लिहाज से गुजरात निश्चित तौर पर एक बहुत ही मजबूत संभावनाओं वाला राज्य है.’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मारुति सुजुकी को तीन जगहों साणंद, हलोल और धोलेरा की पेशकश की थी जिसमें से कंपनी ने साणंद को तरजीह दी है. अगर मारुति सुजुकी इंडिया गुजरात में कारखाना लगाने का निर्णय करती है तो यह कंपनी का 7वां संयंत्र होगा और हरियाणा के बाहर उसका सबसे बड़ा निवेश होगा. जहां मारुति का मानेसर संयंत्र सालाना 3.5 लाख कारों का उत्पादन कर सकता है, वहीं गुड़गांव में उसकी तीन इकाइयों की कुल क्षमता 8.5 लाख कारों की है.

Advertisement
Advertisement