scorecardresearch
 

13 हजार से अधिक वाहन वापस लेगी मारुति

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने कहा कि वह डिजायर, स्विफ्ट तथा रिट्ज के डीजल माडल की 13,157 कारों को वापस बुलाएगी.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने कहा कि वह डिजायर, स्विफ्ट तथा रिट्ज के डीजल माडल की 13,157 कारों को वापस बुलाएगी. इन गाड़ियों के इंजन के एक पुर्जे में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

कंपनी के बयान में कहा गया है कि वह डिजायर, स्विफ्ट तथा रिट्ज के उन इंजिनों की जांच करेगी जिनका विनिर्माण 13 नवंबर 2010 से चार दिसंबर 2010 के बीच हुआ. ये 13,157 गाड़ियां डीजल से चलने वाली हैं और कंपनी इन्हें वापस बुलाकर इनमें लगे 'कनेक्टिंग रॉड बोल्ट' की जांच करेगी.

कंपनी जिन गाड़ियों को वापस बुला रही है उनमें 4,505 स्विफ्ट डिजायर, 6,841 स्विफ्ट तथा 1,811 रिट्ज हैं. अगर इन वाहनों का कनेक्टिंग रॉड बोल्ड खराब पाया जाता है तो कंपनी उसे बिना किसी शुल्क के बदलेगी.

Advertisement
Advertisement