scorecardresearch
 

मारुति ने अपनी एक लाख ए-स्‍टार कारें वापस मंगवाई

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी एक लाख ए-स्‍टार कारों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है. इसके पीछे ईंधन पंप की खराबी को कारण बताया जा रहा है.

Advertisement
X

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी एक लाख ए-स्‍टार कारों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है. इसके पीछे ईंधन पंप की खराबी को कारण बताया जा रहा है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार कंपनी लगभग एक लाख कारों की रबर गैसकेट को बदलेगी. इन कारों को अगस्‍त 2009 से पहले बनाया गया था और उन्‍हें भारत के साथ ही विदेशों में भी बेचा गया है. इन कारों की खराबी का पता तब चला जब कंपनी ने एक सर्वे कराया.

जब कंपनी के प्रवक्‍ता से इस मामले में संपर्क किया गया तो उन्‍होंने बताया कि मारु‍ति सुजूकी खुद अपने उत्‍पादों की गुणवत्ता का लगातार ध्‍यान रखती है और नीरिक्षण करती रहती है. नवंबर 2009 में ऐसे ही एक निरीक्षण के दौरान कुछ कारों में खराबी का पता चला और दिसंबर 2009 में कंपनी ने पत्रों के जरिए ग्राहकों से संपर्क करना शुरू किया.

कंपनी ने कारों के खराब पुर्जों को दिसंबर 2009 से ही बदलना शुरू कर दिया और अब तक 50,000 कारों के पुर्जों को बदल भी चुकी है. मारुति सुजूकी इंडिया ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय मॉडल ए-स्‍टार को 19 नवंबर 2008 को लॉन्‍च किया था. 998 सीसी के के-10बी इंजन वाली इस कार को कंपनी के मानेसर स्थित कारखाने में तैयार किया जाता है. प्रवक्‍ता ने बताया कि वापस मंगाई गई गाडि़यां अगस्‍त 2009 तक बनाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement